नई दिल्ली। Oppo A3s की कीमत में कंपनी ने एक बार फिर कटौती कर दी है। ओप्पो के इस हैंडसेट के 2 जीबी रैम वेरियंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह स्मार्टफोन 8,990 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि ओप्पो ए3एस के 3 जीबी रैम वेरियंट को अगस्त में 13,990 रुपये में लॉन्च किया गया था।
फोन को अब रियलमी 2 और रेडमी 6 प्रो जैसे हैंडसेट्स से टक्कर मिलेगी। हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें मौज़ूद ‘सुपर फुल स्क्रीन’ पैनल और ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर। बता दें कि ओप्पो ए3एस की कीमत में कटौती की जानकारी सबसे पहले मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने दी।
रिटेलर ने खुलासा किया कि 2 जीबी रैम वेरियंट कीमत में कटौती के साथ अबप 8,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि फोन को नई कीमत के साथ ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीदा जा सकता है।
ओप्पो ने जुलाई में ए3एस के 2 जीबी रैम वेरियंट को 10,990 रुपये में लॉन्च किया था। अक्टूबर में इसकी कीमत 9,990 रुपये रखी गई थी। ओप्पो ए3एस 3 जीबी रैम वेरियंट अगस्त में 13,990 रुपये में लॉन्च हुआ था और पिछले महीने इसकी कीमत कम होकर 11,990 रुपये रह गई थी।
स्पेसिफिकेशन्स: ओप्पो के इस हैंडसेट में 6.2 इंच ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
ओप्पो ए3एस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलर ओएस 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
डिवाइस में हाइब्रिड सिम स्लॉट है यानी यूजर्स दो सिम या फिर एक सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए3एस स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में एआई ब्यूटी टेक्नॉलजी 2.0 सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4230mAh की बैटरी है। फोन रेड, पर्पल और डार्क पर्पल कलर में मिलता है।