नई दिल्ली। क्रूड में नरमी और रुपए में मजबूती के चलते शेयर बाजार में अच्छी तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को सेंसेक्स 361 अंकों की बढ़त के साथ 35673 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 92.55 अंक मजबूत होकर 10693.77 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट को बैंकिंग और ऑटो इंडेक्स में मजबूती से खासा सपोर्ट मिला। कोटक महिंद्रा, आरआईएल, मारुति सुजुकी, एचयूएल सहित ज्यादा हैवीवेट स्टॉक्स में खरीददारी से भी बाजार को मजबूती मिली।
बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी
बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। निफ्टी बैंक में 1.51 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.89 मजबूती दर्ज की गई। वहीं निफ्टी एफएमसीजी 0.63 फीसदी की बढ़त रही।
हैवीवेट स्टॉक्स में अच्छी खरीददारी
शेयर बाजार को आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी जैसे ज्यादा ब्लूचिप स्टॉक्स में खरीददारी से भी अच्छा सपोर्ट मिला। आरआईएल 1 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.26 फीसदी, इन्फोसिस 1.90 फीसदी, आईटीसी 0.86 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.27 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.45 फीसदी मजबूत होकर बंद हुए।