कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में धान की आवक लगातार तेज होती जा रही है। सोमवार को मंडी में 1.70 लाख बोरी धान की रिकॉर्ड आवकरही है। मंडी परिसर पूरी तरह धान से भर गया। इसको देखते हुए मंडी को आज बंद रखा जाएगा। इससे वहां पड़ा सारा जिंस उठ सके।
भामाशाह अनाज मंडी में सोमवार को हर सड़क और यार्ड में धान ही धान था। सुबह से लेकर दोपहर तक नीलामी हो सकी। इससे पहले एक दिन में सवा लाख बोरी धान आ चुका है। यह अब तक की सबसे ज्यादा रिकॉर्ड आवक है। धान मध्यप्रदेश से भी आ रहा है। धान की आवक के चलते दिनभर और रात भर लदान हो रहा है।
कोटा ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसियशन के अध्यक्ष अविनाश राठी ने बताया कि यह अभी तक का धान की रिकॉर्ड आवक रही। सभी माल को तौल कर उसका उठाया दिया है। सोमवार को दिनभर परिसर में पैर रखने की जगह भी नहीं थी। किसान मंडी की व्यवस्था से खुश हैं, क्योंकि दूसरी मंडियों में 3 से 4 दिन इंतजार करना पड़ रहा है। यहां एक दिन में काम पूरा हा़े रहा है। अब मंडी बुधवार को खुलेगी।
कोटा मंडी में आज के भाव
मंडी में सभी जिंस की मिलाकर करीब दो लाख बोरी की आवक रही। धनिया 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल, उड़द बेस्ट 150 रुपये प्रति क्विंटल तेज, चना 100 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा ।गेहूं मिल 1900 से 2000 लोकवान 1750 से 2200 पी डी 1850 से 2200 गेहूं टुकडी 1900से 2201 मक्का नई 1100 से 1550जौ 1400से 1950 ज्वार 1300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल।
धान सुगंधा 1800 से 2450 पूसा 1 2000 से 2821 पूसा 4 (1121) 2200 से 3270 धान लाजवाब ( 1509 ) 2700 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन 2700 से 3281 सरसो 3500 से 3750 अलसी 3800 से 4000 तिल्ली 10000 से 12000 रुपये प्रति क्विंटल।
मैथी 2500 से 3500 कलौजी 6500 से 9000 धनिया बादामी 4500 से5450 ईगल 4700 से 5650 रंगदार 5000 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 300 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल रहा । आवक 5000 कट्टे की रही। मूंग 3500 से 4800 उड़द 1800 से 4500 चना 3300 से 4001 चना काबुली 4000 से 4700 चना पेपसी 3800 से 4000 चना मौसमी 3000 से 4050 मसूर 3000 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।