पेट्रोल के दाम 8 माह के निचले स्तर पर, जानिए आज की कीमत

0
966

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की कीमतों में पिछले 41 दिनों से कमी हो रही है। देश भर में पेट्रोल के दाम पिछले 8 माह के निचले स्तर पर आ गए हैं। 240 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमत 74 रुपये से नीचे आ गई है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 72.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 67.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.89 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है।

कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 74.88 रुपये व 75.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं दोनों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमशः 69.57 रुपये व 71.52 रुपये प्रति लीटर है। पिछले छह हफ्तों में पेट्रोल की कीमत में कुल 9.26 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।  डीजल की कीमत कुल 7.2 रुपये प्रति लीटर कम हुई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 अक्टूबर से लगातार कटौती हो रही है।

इससे पहले अक्टूबर में दिल्ली में पेट्रोल के दाम एक समय 84 रुपये प्रति लीटर की ऊंचाई पर पहुंच गये थे जबकि मुंबई में यह 91.34 रुपये लीटर तक हो गये थे। तब दिल्ली में डीजल का दाम 75.45 रुपये और मुंबई में 80.10 रुपये लीटर हो गया था।