रुपये की मजबूती से सेंसेक्स 350 अंक उछल कर 36081 के पार

0
736

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान के बाद निवेशकों का रुख सकारात्मक देखा गया जिसके चलते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 350 अंक से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी भी 10,800 अंक से ऊपर चल रहा है। इसके अलावा नवंबर के वायदा एवं विकल्प डेरीवेटिवों में कारोबार का आखिरी दिन होने से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई।

ब्रोकरों के अनुसार इन सबके साथ डॉलर के मुकाबले रुपये के 57 पैसे मजबूत होकर खुलने से भी बाजार में तेजी का रुख देखा गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 364.32 अंक यानी 1.02 प्रतिशत चढ़कर 36,081.27 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 203.81 अंक की बढ़त देखी गई थी।

ये हैं टॉप 5 गेनर्स
निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स की बात करें तो वेदांता लगभग 3 फीसदी की मजबूती के साथ खुला। वहीं हिंडाल्को, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, टाटा स्टील 2 से 3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यस बैंक 5% टूटा
मुश्किल दौर से गुजर रहे यस बैंक के शेयर में गिरावट जारी रही। बैंक का स्टॉक लगभग 5 फीसदी की गिरावट के साथ 155 रुपए पर खुला। यह बैंक ने एक दिन पहले ही बीएसई को दी फाइलिंग में कहा था कि 13 दिसंबर को होने वाली बोर्ड मीटिंग में नए सीएमडी के नामों पर विचार होगा और उसके बाद आरबीआई को सिफारिश भेजी जाएगी।

ये हैं टॉप 5 लूजर
यस बैंक एक बार फिर 5 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर रहा। इसके अलावा ओएनजीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजिज, कोल इंडिया और टेक महिंद्रा में 1 से 2.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।