कमजोर मांग से सोना 235 रुपये सस्ता, जानिए दस ग्राम के दाम

0
642

नयी दिल्ली /कोटा । स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 235 रुपये टूटकर 32,015 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट पूछताछ से चांदी 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं तथा फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्य रूप से सोने में गिरावट आई।

हालांकि, वैश्विक बाजार के मजबूत रुख से यह गिरावट सीमित रही। उन्होंने कहा कि रुपये में मजबूती से आयात सस्ता हुआ है। इस वजह से भी बहुमूल्य धातुओं में गिरावट आई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया दिन में कारोबार के दौरान 25 पैसे की बढ़त के साथ 71.72 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 235-235 रुपये टूटकर क्रमश: 32,015 रुपये और 31,865 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। बृहस्पतिवार को सोना 350 रुपये मजबूत हुआ था। गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर कायम रहे। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,216.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी भी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 14.39 डॉलर प्रति औंस रही। चांदी हाजिर छिटपुट पूछताछ के बीच 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 147 रुपये की बढ़त के साथ 36,818 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 37700 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना  केटबरी 32000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना  37320 रुपये प्रति तोला। 
सोना  शुद्ध 32150 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना  37500 रुपये प्रति तोला।