कोटा। आरपीएफ कोटा की अपराध शाखा की टीम अब मुंबई के टिकट दलालों को पकड़ने के लिए वहां गई है। मुंबई के दलाल ही कोटा रेल मंडल के गंगापुरसिटी, सपोटरा व करौली के कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों से छोटे दलालों से टिकट बनवाते थे। इसके बदले में छोटे दलालों को एक टिकट पर 800 से 1000 रुपए अधिक देते थे।
आरपीएफ की अपराध शाखा की टीम ने गंगापुर सिटी के भुखरावली निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू व धौलपुर निवासी देवेन्द्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 टिकट, 21100 रुपए नकद व आरक्षण के 8 खाली फॉर्म बरामद किए थे। बरामद टिकट की कीमत 30818 रुपए बताए गए हैं।
दलाल गिरोह के सदस्य टिकट छोटे कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों से बनवाकर ट्रेनों के कोच अटेंडेंट के साथ मुंबई बड़े टिकट दलालों को भेजते थे। बड़े दलाल लंबी दूरी की ट्रेनों के स्लीपर व एसी कोचों के टिकट तत्काल में बनवाते हैं। यात्री की डिटेल पहले ही भेज देते थे।