दिल्ली बाजार: सरसों बीज, सरसों तेल में सुधार, सोयाबीन मजबूत

0
892

नयी दिल्ली। सरसों की आवक घटने से दिल्ली थोक तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों बीज, सरसों दादरी, सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी के भाव में सुधार रहा। सोयाबीन रिफाइंड, दिल्ली और सोयाबीन डीगम, कांडला की कीमत में भी आवक कम होने से सुधार देखा गया। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के भाव लगभग अपरिवर्तित रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि सरसों बीज का भाव 20 रुपये बढ़कर 4,235 – 4,270 रुपये प्रति क्विन्टल हो गया जो इससे पूर्व 4,215 – 4,240 रुपये प्रति क्विन्टल था। सरसों दादरी के भाव 50 रुपये सुधरकर 8,500 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये। सरसों पक्की घानी और सरसों कच्ची घानी के भाव भी 15 से 30 रुपये सुधरकर क्रमश: 1,330 – 1,580 रुपये तथा 1,580 – 1,780 रुपये प्रति टिन हो गये जो भाव पहले क्रमश: 1,315 – 1,565 रुपये तथा 1,550 – 1,750 रुपये प्रति टिन थीं।

सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली और सोयाबीन डीगम कांडला का भाव 50 रुपये और 20 रुपये के सुधार के साथ क्रमश: 8,200 रुपये और 7,120 रुपये प्रति क्विन्टल हो गये। दूसरी ओर आवक बढ़ने से पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली और पामोलीन (कांडला) के भाव 50 – 50 रुपये की गिरावट के साथ 7,000 रुपये और 6,300 रुपये प्रति क्विन्टल रह गये। अन्य सभी खाद्य एवं अखाद्य तेलों के थोक भाव पूर्ववत बोले गये। आज बंद भाव (प्रति क्विन्टल) इस प्रकार रहे।

सरसों बीज- 4,235 से 4,270 रुपये मूंगफली- 4,500 से 4,700 रुपये वनस्पति घी (15 लीटर टिन) 1,080 से 1,280 रुपये खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 9,550 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,705 से 1,755 रुपये सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 8,500 रुपये, सरसों पक्की घानी- 1,330 से 1,580 रुपये (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,580 से 1,780 रुपये (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 20,000 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,200 रुपये।

सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 7,800 रुपये, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 7,120 रुपये, कच्चा पामतेल (सीपीओ)एक्स कांडला- 5,400 रुपये, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,000 रुपये, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 7,000 रुपये, पामोलीन (कांडला)- 6,300 रुपये, नारियल तेल- 2,620 – 2,820 रुपये,

अखाद्य तेल: अलसी- 8,900 रुपये, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपये और नीम- 8,950 से 9,000 रुपये। खल: मक्का खल- 2,600 रुपये।