नई दिल्ली। Samsung ने अपने मच अवेटेड फ्लिप फोन Galaxy W2019 को लॉन्च कर दिया है। फ्लिप स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए इसमें अंदर के साथ-साथ बाहर की तरफ भी AMOLED स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें अंदर की तरफ हार्डवेयर न्यूमेरिक कीपैड के साथ नैविगेशन की उपलब्ध है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर के साथ आने वाले सैमसंग गैलक्सी W2019 में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी और 256जीबी के स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए और बढ़ाया जा सकता है। फोन में 1080×1920 पिक्सल के साथ 4.2 इंच के दो AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिनका आस्पेक्ट रेशियो 16:9 है।
बात अगर इस फोन के कैमरे की करें तो यह ड्यूल लेंस सेटअप के साथ आता है। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का एक वाइड ऐंगल लेंस लगा है, जबकी दूसरा 12 मेगापिक्सल का ही टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर चलने वाले इस फोन में सैमसंग ने अपना कस्टमाइज UI डाला है। फोन में 3,070 mAh की बैटरी है जिसे USB Type-C कनेक्टर से चार्ज किया जा सकेगा। बता दें कि यह फोन अभी केवल चीन में लॉन्च हुआ है और जल्द ही यह भारत समेत दुनिया के अन्य देशों में उपलब्ध होगा।