नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को विभिन्न अवधियों की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी कर्ज ब्याज दरें (एमसीएलआर) 0.1 फीसद बढ़ा दी हैं। एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि विभिन्न अवधियों के लिए एक करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों पर नई ब्याज दरें प्रभावी होंगी।
5-8 और 8-10 वर्षों की अवधियों के लिए ब्याज दर छह फीसद से बढ़ाकर 6.5 फीसद किया गया है। 3-5 वर्षों वाली जमा के लिए दर 7.1 फीसद से बढ़ाकर 7.25 फीसद की गई।एक वर्षीय जमा की दर 7.25 फीसद से बढ़ाकर 7.3 फीसद की गई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार सात नवंबर से प्रभावी एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की।
कर्जदारों के लिए ब्याज की दर एमसीएलआर के आधार पर तय होती है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि एक वर्षीय नया एमसीएलआर 8.65 फीसद होगा। एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह के लिए नई दर क्रमशः 8.15 फीसद, 8.20 फीसद, 8.30 फीसद और 8.50 फीसद होगी।