मुंबई। कच्चे तेल की कीमत घटने तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 12 पैसे बढ़कर 73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। वैश्विक स्तर पर अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के बीच निवेशकों द्वारा सतर्कता बरते जाने की वजह से डॉलर में तेजी देखी गई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 72.98 पर मजबूती के रुख के साथ खुला।
कारोबार के दौरान निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से यह 72.90 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हो गया। हालांकि, बाद में आरंभिक लाभ कुछ कम हो गया और अंत में 12 पैसे बढ़कर यह 73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया 67 पैसे के नुकसान के साथ 73.12 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी के रुख और कच्चे तेल की कीमत घटने से रुपये की तेजी को समर्थन मिला। शेयर बाजार के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को विदेशी निधियों ने पूंजी बाजार से 499.71 करोड़ रुपये की निकासी की।
जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 118.69 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की। इस बीच बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 40.99 अंक अथवा 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 34,991.91 अंक पर बंद हुआ।