नई दिल्ली।संवत 2074 के आखिरी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुआ। बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 41 अंक की बढ़त के साथ 34,992 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 6 अंक चढ़कर 10,530 के स्तर पर क्लोज हुआ। TCS में 2.22%, RIL में 1.37%, सन फार्मा में 1.14%, पावरग्रिड में 1.10% की तेजी रही। SBI 2.98%, एक्सिस बैंक 2.67%, मारुति 1.31% गिरा। BSE पर 1250 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि स्मॉलकैप में सपाट कारोबार हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी गिरकर 14,728.09 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.56 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
TCS, यस बैंक, टाटा मोटर्स, रिलायंस, सन फार्मा, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, वेदांता, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, एलएंडटी, कोल इंडिया, इंफोसिस, एचडीएफसी, एनटीपीसी, एमएंडएम बढ़े। वहीं एसबीआई, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, एचयूएल, विप्रो, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक में गिरावट रही।
निफ्टी पर 11 में से 8 इंडेक्स गिरे, आईटी-रियल्टी में तेजी
निफ्टी पर सेक्टोरल इंडेक्स में 11 में से 8 इंडेक्स में गिरावट रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.52 फीसदी गिरकर 25,598 के स्तर पर बंद हुआ। ऑटो इंडेक्स में 0.25%, एफएमसीजी में 0.79%, पीएसयू बैंक में 2.23% की कमजोरी रही। हाालंकि निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.73%, मीडिया इंडेक्स 0.92% और रियल्टी इंडेक्स 0.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
ल्यूपिन के जेनरिक इंजेक्शन को USFDA की मिली मंजूरी
सेकेंडरी हाइपरथायरॉडिज्म के जेनरिक डॉक्सेरकैलसिफेरल इंजेक्शन के लिये अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्टेशन (USFDA) ने फार्मा कंपनी ल्यूपिन को मंजूरी दे दी है। डॉक्सेरकैलसिफेरल इंजेक्शन , 4एमसीजी/2एमएल (2 एमसीजी/एमएल) ‘मल्टी डोज वायल’ सनोफी जेनजाइम के हेक्टोरल इंजेक्शन का जेनरिक रूप है।
यह इंजेक्शन डायलिसिस कराने वाले किडनी संबंधी समस्या से ग्रसित मरीजों को सेकेंडरी हाइपरथायरॉडिज्म के लिये दिया जाता है। हाइपरथायरॉडिज्म में पाराथायरॉइड अधिक पाराथायरॉइड हार्मोन का स्राव करने लगता है, जिससे रक्त में कैल्शियम का स्तर बढ़ जाता है। ल्यूपिन का शेयर 0.29 फीसदी गिरकर 851 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
टाटा मोटर्स में 5 फीसदी की तेजी
जगुआर लैंडर रोवर मेकर कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर 4.8 फीसदी बढ़कर 198.90 रुपए के भाव पर पहुंच गया। अक्टूबर में जगुआर की बिक्री 81.9 फीसदी बढ़कर 3,324 यूनिट्स रही। अक्टूबर में JLR की बिक्री बढ़ने से शेयर में तेजी आई है।