JEE Main_2019: जनवरी में होगी की परीक्षा, जानिए कब और कहां

0
953

अजमेर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा ली जाने वाली जेईई मेन 2019 फर्स्ट में प्रविष्ट होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा के शहर, पारी और तिथि की जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 6 से 20 जनवरी तक ली जानी है।

एनटीए द्वारा देश के इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पात्रता के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। एनटीए की वेबसाइट पर परीक्षार्थी एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन अपलोड कर परीक्षा के शहर, तिथि और पारी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

एनटीए द्वारा यह परीक्षा दो पारियों में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक और दोपहर में 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक ली जानी है। इस परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 17 दिसंबर से जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा देश भर में ली जाएगी।

जेईई मेन 2019 सेकंड अप्रेल में होगी
एनटीए द्वारा जेईई मेन 2019 सेकंड का आयोजन अप्रेल 2019 में 6 से 20 अप्रेल के दौरान किया जाएगा। इसके लिए परीक्षार्थियों को अलग से आवेदन करना होगा। इसकी सूचना एनटीए द्वारा अलग से जारी की जाएगी।