नई दिल्ली । एप्पल ने न्यूयॉर्क में इवेंट के दौरान iPad Pro रेंज का प्रीमियम टैबलेट लॉन्च किया है। इसे दो डिस्प्ले वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। पहला वेरिएंट 11 इंच और दूसरा वेरिएंट 12.9 इंच का है। इसमें पतले बेजल, फेस आईडी तकनीक, A12X बायोनिक चिप, USB Type-C पोर्ट और 7 कोर्स एप्पल ग्राफिक्स चिप दी गई है। आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला ऐसा iOS डिवाइस है जो USB Type-C को सपोर्ट करता है।
iPad Pro 2018 की कीमत:
iPad Pro के दोनों ही वेरिएंट में 64 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। 11 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 799 डॉलर यानी करीब 58,800 रुपये है। वहीं, 12.9 इंच वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 73,500 रुपये है।
कंपनी के मुताबिक, इसे भारत में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। इसकी भारतीय कीमत की बात करें तो 11 इंच के iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत 71,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, वाई-फाई+सेल्यूलर मॉडल की कीमत 85,900 से शुरू होती है।
इसके अलावा 12.9 इंच के iPad Pro के वाई-फाई मॉडल की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं, वाई-फाई+सेल्यूलर मॉडल की कीमत 1,03,900 से शुरू होती है।
iPad Pro के फीचर्स:
दोनों ही मॉडल में एलसीडी प्रोमोशन लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। ये पिक्सल मास्किंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। ये A12X बायोनिक 7nm प्रोसेसर से लैस है। साथ ही इसमें 1 टीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है। यह आईपैड न्यूरल इंजन को सपोर्ट करता है।
इसमें Face ID को भी शामिल किया गया है। यह फीचर ट्रूडेप्थ कैमरा के साथ काम करता है। इसमें एनिमोजी और मिमोजी का भी सपोर्ट किया गया है। इसके अलावा iPad Pro पावर बैंक के तौर पर भी काम करता है।
iPad Pro में 12 मेगापिक्सल का रियर सेंसर मौजूद है। यह ट्रू टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इसमें यूजर्स 4K वीडियो भी रिकॉर्ड कर पाएंगे। इसी बैटरी लाइफ के 10 घंटे तक चलने का दावा किया गया है।