नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफे के बाद एलपीजी सिंलेंडर के दामों में उछाल आया है। गैरसबसिडी वाले सिलेंडर के दाम में 60 रूपए का और सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम में 2.94 रुपए का इजाफा किया गया है। दिवाली के पहले आम आदमी पर महंगाई का एक और झटका लगा है। पहले सबसिडी वाले सिलेंडर के दाम 502.40 पैसे थे अब बढ़कर 505.34 पैसे हो गए हैं।
जून के बाद से छटी बार एलपीजी के दामों में इजाफा हुआ है। सरकार प्रति परिवार 12 सिलेंडर सबसिडी के रेट पर देती है। इसी के साथ गैर सबसिडी वाला सिलेंडर 60 रुपए बढ़कर 880 रूपए का हो गया है। गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से तेल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसको लेकर सरकार चौतरफा हमले का शिकार हो रही है।