पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा, जानिए क्या रहे आज के दाम

0
984

नई दिल्ली। सरकार की ओर से तेल की कीमतों में राहत देने के बाद सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.03 रुपये और डीजल 73.82 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहे हैं। वहीं मुंबई में अब पेट्रोल 87.50 रुपए और डीजल 77.37 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

गौरतलब है कि रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई थी। रविवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 14 पैसे का इजाफा हुआ तो वहीं डीजल में 0.29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

बता दें कि तेल की बढ़ती कीमतों पर राहत देते हुए सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम 2.50 रुपए कम किए थे। लेकिन, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और डॉलर के मुकाबले कमजोर होता रुपये का असर तेल कीमतों पर पड़ रहा है।

शनिवार को वित्त मंत्री जेटली ने तेल की बढ़ती कीमतों के पीछे मौजूद अंतरराष्ट्रीय कारणों को बताया था। उन्होंने कहा था कि तेल उत्पादक देशों ने अपने उत्पादन को सीमित कर दिया है और इसलिए मांग और आपूर्ति (डिमांड एवं सप्लाई) में अंतर हो गया है, जिससे तेल के दाम बढ़ रहे हैं।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोलकाता में पेट्रोल का दाम सोमवार को 21 पैसे बढ़कर 83.87 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 29 पैसे बढ़कर 75.67 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल का दाम 22 पैसे बढ़कर 85.26 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 78.04 रुपये प्रति लीटर हो गया।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अगर यह गिरावट आगे जारी रही और ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ जाए तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी आएगी। हालांकि बीते सप्ताह की तेजी का असर अभी आगे देखने को मिलेगा जिससे बहरहाल पेट्रोल और डीजल के दाम से राहत मिलने की गुंजाइश कम है।

कोटा में पेट्रोल -डीजल की दरें

08-10-2018पेट्रोल ₹ 82.203 / Litreडीजल ₹ 75.784 / Litre