राजस्थान समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान दोपहर बाद

0
984

नई दिल्ली/कोटा/ जयपुर । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान दोपहर बाद में हो सकता है। चुनाव आयोग शनिवार की दोपहर तीन पजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। ताजा अपडेट के लिए आप  www.lendennews-ee4f51.ingress-erytho.ewp.live  देखते रहिये ।

पहले 12 बजे बुलाया गया था लेकिन बाद में समय में बदलाव कर उसे 3 बजे किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए इन राज्यों के चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि, इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्टस् में कहा जा रहा है कि आयोग अलग-अलग चरणों में यह चुनाव करवा सकता है। आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा के बाद ही राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में 231, छत्तीसगढ़ में 91 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। फिलहाल इन तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहीं आयोग मिजोरम में भी चुनाव तारीखों का ऐलान हो सकता है। हालांकि, फिलहाल तेलंगाना में चुनाव की तारीखों को लेकर कोई पुष्टि नहीं है।

पांचों राज्यों में कुल 83 लोकसभा सीटें; भाजपा के पास 60, कांग्रेस के पास 9
मध्यप्रदेश : कुल 29 लोकसभा सीटें। इनमें से भाजपा के पास 26 और कांग्रेस के पास 3 सीटें।
छत्तीसगढ़ : कुल 11 सीटें। भाजपा के पास 10, कांग्रेस के पास 1 सीट।
राजस्थान : कुल 25 सीटें। भाजपा के पास 23, कांग्रेस के पास 2 सीटें।
मिजोरम : एक लोकसभा सीट जो कांग्रेस पास।
तेलंगाना : कुल 17 लोकसभा सीटें। टीआरएस के पास 11, भाजपा के पास 1, कांग्रेस के पास 2, तेदेपा के पास 1 और 2 अन्य के पास।

सत्ता के दावेदार
मध्यप्रदेश : शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया
छत्तीसगढ़ : रमन सिंह, अजीत जोगी, भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव
राजस्थान : वसुंधरा राजे सिंधिया, अशोक गेहलोत, सचिन पायलट

हर जगह प्रचार के तीन ही चेहरे : नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी

विधान सभा स्थिति