एक ही दिन में 10 राज्‍यों ने 5 रुपए सस्‍ता किया पेट्रोल-डीजल

0
672

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में केंद्र सरकार ने 2.50 रुपये प्रति लीटर की कमी की है। केंद्र सरकार ने उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की दर से कटौती कर उपभोक्ता को लगातार बढ़ रहे ईंधन के दाम से थोड़ी राहत दिलाने की कोशिश की है।  वित्तमंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कांफ्रेंस में गुरुवार को इस कर कटौती की घोषणा की। वित्तमंत्री ने कहा कि उत्पाद कर में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है जबकि तेल विपणन कंपनियों को एक रुपये प्रति लीटर का दबाव वहन करना होगा।

इसके तुरंत बाद गुजरात, महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, असम और झारखंड ने तेल पर वैट में 2.5 रुपए की कमी का ऐलान किया. इससे आम जनता को तेल करीब 5 रुपए तक सस्‍ता मिलेगा। 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद सरकार ने उनके दाम कम करने के इन उपायों की घोषणा की है। पेट्रोल-डीजल की सबसे कम कीमत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली में है। 

दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर पर है। जेटली ने कहा कि ब्रेंट क्रूड बुधवार को 4 साल के उच्चतम स्तर 86 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया जबकि अमेरिका में ब्याज दर सात साल के उच्च स्तर पर हैं। 

4 अक्‍टूबर 2018 को आपके राज्‍य में पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)

मुंबई (महाराष्‍ट्र) ₹ 91.34 
लखनऊ (यूपी) ₹ 83.18
अहमदाबाद (गुजरात) ₹ 83.15
रांची (झारखंड) ₹ 82.46
अगरतला (त्रिपुरा) ₹ 82.36
रायपुर (छत्‍तीसगढ़)  ₹ 84.33
गुवाहाटी (असम) ₹ 86.53 
शिमला (हिमाचल प्रदेश) ₹ 84.08
भोपाल (मध्य प्रदेश) ₹ 89.79
देहरादून (उत्तराखंड) ₹ 86.79