75 शहरों से शुरू हो रही हेलिकॉप्टर सेवा

    0
    622

    नई दिल्‍ली। उड़े देश का आम नागरिक (UDAN) स्कीम के तहत जहां मोदी सरकार ने हवाई सेवाओं को काफी सस्ता कर दिया है, वहीं कई ऐसे शहरों में, जहां से हवाई जहाज नहीं उड़ सकते, वहां से हेलिकॉप्टर (Helicopter) सेवा शुरू करने की घोषणा की थी। अब यह घोषणा पूरी होने वाली है। देश के 75 शहरों से हेलिकॉप्टर उड़ने शुरू हो जाएंगे।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अक्‍टूबर को स्वयं देहरादून से इस सेवा की शुरुआत करेंगे। ऐसे में, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप जिस शहर में रहते हैं या आप जहां जाना चाहते हैं, वहां हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हो रही है या नहीं । आइए, आपको उन सभी 75 शहरों के नाम बता रहे हैं।

    क्‍या है उड़ान (UDAN)
    मोदी सरकार ने आम आदमी तक हवाई सेवा का फायदा पहुंचाने के लिए उड़ान स्‍कीम लॉन्‍च की है। इस योजना के तहत कई छोटे शहरों में हवाई सेवा शुरू की जानी है। इसको लेकर दो राउंड की बिडिंग हो चुकी है।

    इसके माध्यम से सरकार ऐसे शहरों में हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है, जहां हवाई सेवा संभव नहीं है। सरकार वहां हेलीपोर्ट बनाएगी। अलग-अलग कंपनियों ने इन शहरों में हेलिकॉप्‍टर सर्विस शुरू करने के लिए बिड भी हासिल कर ली है, जिन शहरों में हेलिकॉप्‍टर सेवा शुरू होनी है।

    ये होंगे फायदे
    यदि आपके शहर में भी हेलिकॉप्‍टर सर्विस शुरू होती है तो इससे आपको कई तरह के फायदे होंगे। जहां आपके आवागमन में आसानी होगी, वहीं शहर में बिजनेस, टूरिज्‍म जैसी एक्टिविटीज बढ़ जाएंगी, जिसका आपके जीवन पर पॉजिटिव इम्‍पैक्‍ट पड़ेगा।