कोटा। वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के तहत अनंतपुरा सिथत वन विभाग के स्मृतिवन में मुकंदरा में टाईगर एमटी-1 के पुनर्वास की यादगार को कायम रखने के लिए पौधरोपण किया गया। मार्च माह में मुकंदरा में टाईगर का पुनर्वास हुआ था, जो हाड़ौती के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि रही।
वन्यजीव संरक्षण सप्ताह के उद्घाटन के तुरंत बाद वन अधिकारियों एवं पर्यावरण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया।
इस अवसर पर स्मृतिवन सलाहकार समिति के सचिव बृजेश विजयवर्गीय ने बताया कि पौधरोपण में उप वन संरक्षण मुकंदरा बाघ परियोजना टी मोहन राज, उपवन संरक्षक वन्यजीव सुनील चिद्री, सहायक वन संरक्षक ,अनुराग भटनागर, सुनील गौड़, दीपक जासू के अलावा मनोज कुमार प्रो. गोपाल धाकड़ ,जल बिरादरी व पर्यावरण परिषद की गीता दाधीच,व शेर संस्था के मुकेश सुमन , प्रवीण कुमार के अलावा कई वन्यजीव प्रेमी व स्मृतिवन का स्टाफ उपस्थित रहा।
टी मोहन राज एवं सुनील चिद्री ने स्मृति वन का अवलोकन भी किया । गीता दाधीच ने अधिकारियों को स्मृतिवन के विकास एवं सुरक्षा संबंधी सुझावों को साझा किया।