फेडरल रिजर्व ने 0.25% ब्याज दरें बढ़ाईं, 2019 में 3 और बढ़ोतरी के संकेत

0
846

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिन की बैठक के बाद साल 2018 में तीसरी बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बुधवार को ब्याज दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया गया है। फिलहाल अमेरिका में ब्याज दरें 2-2.25 फीसदी हो गया है। बढ़ोतरी के बाद फेड की दरें अप्रैल 2008 के स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके साथ फेड रिजर्व  ने 2019 में 3 बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है।

ग्रोथ आउटलुक बढ़ाया
फेड ने कहा महंगाई दर में तेजी की संभावना कम है। वहीं यूएस फेड ने इकोनॉमिक ग्रोथ आउटलुक बढ़ाया है। 2018 के लिए ग्रोथ का अनुमान 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3.1 फीसदी किया है। 2019 के लिए अनुमान 2.4 फीसदी से बढ़ाकर 2.5 फीसदी किया। 2020 के लिए जीडीपी अनुमान 2 फीसदी पर कायम रखा।

2019 में 3 बार बढ़ोतरी का अनुमान जताया
यूएस फेड ने 2019 में दरों का अनुमान 2.7 फीसदी से बढ़ाकर 2.9 फीसदी किया है। अगले साल तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान जताया। उन्होंने कहा कि 2020 तक ब्याज दरें बढ़कर 3.4 फीसदी हो सकती है।

अमेरिकी मार्केट लुढ़के
यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के ऐलान का असर मार्केट पर दिखा। बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 107 अंक गिरकर 26,385 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 10 अंक टूटकर 2906 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 17 अंक गिरकर 7990 के स्तर पर बंद हुआ।