नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने 21 सितंबर से आयात शुल्क की गणना के लिये डॉलर की विनिमय दर 73.65 रुपये तय की है। यह दर पिछले पखवाड़े में 72.55 रुपये थी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आयातित सामान पर अब 86.55 रुपये प्रति यूरो की दर से गणना के बाद कर लगाया जायेगा। आज समाप्त हो रहे पखवाड़े में यह दर 85.05 रुपये प्रति यूरो थी।
इस साल की शुरुआत से अब तक रुपये के मूल्य में लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट को देखते हुए विनिमय दर में यह परिवर्तन किया गया है। सामानों के निर्यात के समय कर की गणना के लिए एक डॉलर की कीमत 71.95 रुपये, एक पौंड का मूल्य 94.05 और एक यूरो की कीमत 83.45 रुपये तय किया गया है।