आयकर सर्वे में दो करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर

0
877

कोटा। शहर में दो दिन चले आयकर सर्वे में आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को इलेक्ट्रोनिक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों से करीब दो करोड़ रुपए की अघोषित आय उजागर की है। चालू वित्तीय वर्ष की सर्वे की यह पहली कार्रवाई है।

विभागीय जानकारी के अनुसार शहर के सब्जीमंडी स्थित एक इलेक्ट्रोनिक  व्यापारी के चार ठिकानों पर  सर्वे की कार्रवाई की गई। इनमें व्यापारी के इन्द्रागांधी नगर स्थित दो हॉस्टल, सब्जीमंडी स्थित एक इलेक्ट्रोनिक शॉप और एक स्टोर शामिल हैं।

 सर्वे के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई हैं, जैसे लेखा पुस्तकों में स्टॉक एवं बिक्री का पूरा रिकॉर्ड दर्ज नहीं होना, प्रॉपर्टी में अघोषित निवेश किया जाना आदि शामिल है। आयकर रिटर्न में भी वास्तविक आय से कम दिखाकर टैक्स की चोरी करना पाया है।

विभाग की इस कार्रवाई आयकर विभाग के 10 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इनमें 4 आयकर अधिकारी और 6 कर्मचारियों का स्टाफ मौजूद रहा। अब व्यापारी को उजागर हुई अघोषित आय का 77.25 प्रतिशत अग्रिम कर के रूप में भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को देर रात तक आयकर विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई की थी।