नई दिल्ली। ह्यूंदै 23 अक्टूबर 2018 को अपनी नई हैचबैक (कोडनेम AH2) को लॉन्च करेगी। इस कार को भारत में लंबे वक्त से टेस्ट किया जा रहा है। इसे ह्यूंदै इआॅन की सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है। फर्स्ट जेनरेशन सैंट्रो और इआॅन की तरह AH2 भी टॉल बॉय डिजाइन पर बेस्ड होगी।
भारत में बिकने वाली 8 सबसे महंगी कारें
इसमें सैंट्रो जिंग के अपडेटेड वर्जन वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो कि 65 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा। यह पहली Hyundai कार होगी जिसमें एएमटी यानी आॅटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जाएगा जो कि 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होगी।
इसके इंटीरियर भी बेहतरीन होंगे और इसमें टॉप क्वॉलिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया जाएगा। डैश माउंटेड गियर लिवर ऐसा एलिमेंट होगा जो इस कार में देखने को मिल सकता है। इसके टॉप वर्जन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।
ह्यूंदै AH2 के आने से इआॅन बंद हो जाएगी, ऐसी खबरें हैं। इस नई हैचबैक का मुकाबला मारुति सुजुकी सिलेरियो और टाटा टियागो से होगा। ह्यूंदै AH2 में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर्स मिल सकते हैं। Hyundai इस नई कार का आॅफिशल नाम 9 अक्टूबर को बताएगी।