कोटा। बिजली की शिकायतों के समाधान के लिए केईडीएल अब अलग-अलग क्षेत्रों में कैंप लगाएगी। केईडीएल के सभी उपखंड कार्यालयों में संबंधित क्षेत्र के वार्डों के उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनने के लिए शिविर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे।
शिविर में केईडीएल के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर संबंधित उपखंड के एईएन, जेईएन उपस्थित रहेंगे। शिविरों में आई समस्या का यथासंभव हल मौके पर ही निकालने का प्रयास किया जाएगा। यदि समस्या का मौके पर ही हल नहीं निकल सकता तो उसे सूचीबद्घ कर एक-दो दिन में हल कर निकाला जाएगा।
उपखंड कार्यालय पर लगेंगे शिविर
अगस्त : वार्ड 5, 26 और 27
स्थान : उपखंड कार्यालय ए-1 गोबरिया बावड़ी चौराहा
21 अगस्त : वार्ड 28, 54, 55, 56, 58 और 65
स्थान : उपखंड कार्यालय, ए-2 विज्ञान नगर
23 अगस्त : वार्ड 20, 21, 22, 45, 46, 47, 48 और 50
स्थान : उपखंड कार्यालय दादाबाड़ी
25 अगस्त : वार्ड 17, 40, 41, 43 और 44
स्थान : उपखंड ऑफिस सब्जीमंडी
28 अगस्त : वार्ड 4, 22, 23,48, 49, 50, 51 और 52
स्थान : उपखंड कार्यालय ए-5 आरकेपुरम
31 अगस्त : वार्ड 5, 25, 27, 28
स्थान : उपखंड ऑफिस महावीरनगर
4 सितंबर : वार्ड 29, 30, 31, 32, 33, 59, 60 और 64
स्थान : उपखंड कार्यालय बी-1 , लघु औद्योगिक क्षेत्र
6 सितम्बर : वार्ड 62, 63, 64
स्थान : उपखंड कार्यालय कोटड़ी
11 सितंबर : वार्ड 15, 16, 34,39
स्थान : उपखंड कार्यालय, नयापुरा
13 सितंबर वार्ड 35, 36, 37, 38, 10, 11, 12, 13, 14
स्थान : उपखंड कार्यालय, खेड़ली फाटक
14 सितंबर वार्ड 1, 2, 3, 18, 19
स्थान : उपखंड ऑफिस सकतपुरा