रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 391 अंक बढ़ा

0
726

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार दो दिनों से जारी गिरावट पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। अच्छे ग्लोबल संकेतों और मौसम विभाग द्वारा अगस्त और सितंबर में सामान्य मानसून के अनुमान चौतरफा खरीददारी से बाजार रिकॉर्ड नए हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 391 अंकों की उछाल के साथ 37,556 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 116 अंक चढ़कर रिकॉर्ड नए हाई 11,361 के स्तर पर बंद हुआ। बेहतर संकेतों से हैवीवेट HDFC, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस में बढ़त से बाजार को सपोर्ट मिला।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीददारी
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी बढ़कर 16206.89 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.98 फीसदी बढ़ा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.16 फीसदी चढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में HDFC, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, TCS, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एसबीआई, मारुति, एचयूएल, इंफोसिस 0.35 से 1.5.17 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, विप्रो, इंडसइंड बैंक 0.84 से 0.28 फीसदी तक गिरे हैं।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद
शुक्रवार के कारोबार में बैंकिंग, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। बैंक निफ्टी 1.24 फीसदी की उछाल के साथ 27,695.50 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.60 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 1.13 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.66 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.39 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

अमेरिकी बाजारों बढ़त के साथ बंद
टेक्नोलॉजी शेयरों में रैली से गुरुवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। शेयरों में बढ़त से आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल का मार्केट कैप पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर (1 लाख करोड़ डॉलर) को पार कर गया। डाओ जोंस 7.66 अंक की हल्की गिरावट के साथ 25,326.16 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13.86 अंक की उछाल के साथ 2827.22 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक इंडेक्स 95.40 अंक चढ़कर 7,802.69 के स्तर पर बंद हुआ।

वेंकीज इंडिया का शेयर 2 दिन में 44% बढ़ा
पॉल्‍ट्री कंपनी वेंकीज इंडिया (Venky’s India) का शेयर दो दिनों में 44 फीसदी तक बढ़ा है। शेयर में तेजी एडिशनल सर्विलांस मीजर्स (ASM) लिस्ट से बाहर होने की वजह से आई है। स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने वेंकीज समेत 109 कंपनियों को एडिशनल सर्विलांस मीजर की लिस्ट में डाल दिया था। गुरुवार को Venky’s India ASM से बाहर हुई। दो दिन में वेंकीज इंडिया का शेयर 46 फीसदी चढ़ा है।

RCom में 15 फीसदी की तेजी
अनिल अंबानी की कंपनी रियालंस कम्युनिकेशंस (RCom) के शेयरों में शुक्रवार को 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। शेयर में यह तेजी सुप्रीम कोर्ट द्वारा एरिक्सन के साथ सेटेलमेंट को मंजूरी दे दी है। इस खबर से 15 फीसदी बढ़कर 17.06 रुपए के भाव पर पहुंच गया।