रेपो रेट बढ़ने का असर: HDFC ने महंगा किया होम लोन

0
676

नई दिल्‍ली। HDFC ने अपने होम लोन की ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। RBI की तरफ पॉलिसी रेट बढ़ाने के बाद HDFC पहला वित्‍तीय संस्‍थान है, जिसने अपने लोन को महंगा किया है। बैंक ने महिलाओं महिलाओं के लिए लोन की ब्‍याज दरों में 20 बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोत्‍तरी की है, वहीं अन्‍य कस्‍टमर्स के लिए यह बढ़ोत्‍तरी 5 बेसिस प्‍वाइंट की है। बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 1 अगस्‍त से लागू हो गई हैं। एक बेसिस प्‍वाइंट का मतलब 0.01 फीसदी होता है।

महिलाओं के लिए महंगा हुआ लोन
HDFC ने महिलाओं के लिए 30 लाख रुपए तक के हाउसिंग लोन की ब्‍याज दर को बढ़ाकर 8.70 कर दिया है। वहीं 30 लाख रुपए से ज्‍यादा के हाउसिंग लोन के लिए ब्‍याज दरों को 8.80 फीसदी कर दिया है।

अन्‍य कस्‍टमर्स के लिए कम बढ़ाया ब्‍याज
HDFC ने अन्‍य कस्‍टमर्स के लिए हाउसिंग लोन में 5 बेसिस बेसिस प्‍वाइंट की बढ़ोत्‍तरी की है।

30 लाख रुपए तक के लोन पर ब्‍याज दर
महिलाओं के लिए
8.50 से 9.00 फीसदी
अन्‍य लोगों के लिए
8.55 से 9.05 फीसदी

30 लाख रुपए से ज्‍यादा के लोन पर ब्‍याज दर
महिलाओं के लिए
8.60 से 9.10 फीसदी
अन्‍य लोगों के लिए
8.65 से 9.15 फीसदी