नई दिल्ली । गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 365 रुपये गिरकर 30,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।
वहीं सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। चांदी आज 50 रुपये टूटकर 39,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमतों में इस गिरावट की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान को माना जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने के प्रति निवेशकों का सेंटिमेंट डगमगाया है क्योंकि अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद डॉलर मजबूत हुआ है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 1,215.50 डॉलर और चांदी 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 15.35 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है। इसके अलावा हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की कमजोर मांग ने भी कीमतों को कम करने का काम किया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 365 रुपये की गिरावट के साथ 30,435 रुपये और 30,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने की कीमतों में पिछले दिन 150 रुपये का उछाल देखने को मिला था।
कोटा सर्राफा
चांदी 38800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35520 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35700 रुपये प्रति तोला।