नई दिल्ली।लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 356 अंक फिसलकर 37,165 के स्तर पर क्लोज हुआ।
वहीं निफ्टी 102 अंक टूटकर 11,245 के स्तर पर बंद हुआ। हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, HDFC बैंक, कोटक बैंक, मारुति सुजुकी, टीसीएस, आईटीसी में कमजोरी से बाजार पर दबाव बना। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 400 अंकों तक टूटा।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती
लार्जकैप के साथ मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती नजर आई। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 14 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16057.60 पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 0.07 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 16639.81 के स्तर पर बंद हुआ।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
गुरुवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में पावरग्रिड, एचयूएल, इंडसइंड बैंक, विप्रो, सन फार्मा 0.64 से 2.25 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि भारती एयरटेल, कोटक बैंक, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक 2.79 से 0.40 फीसदी तक गिरे हैं।
फार्मा-मेटल को छोड़ अन्य सभी इंडेक्स टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर फार्मा और मेटल को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स में बिकवाली का दबाव रहा। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.87 फीसदी गिरकर 27,355.95 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.44 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.32 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.86 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.66 की गिरावट दर्ज की गई है।
अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ 81 अंक की गिरावट के साथ 25,334 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 फीसदी टूटकर 2813 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक इंडेक्स 35 अंक चढ़कर 7707 के स्तर पर बंद हुआ।
NCC को जुलाई में मिला 689 करोड़ का ऑर्डर
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC को जुलाई महीने में सरकारी एजेंसियों से 689 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है। इसमें से 554 करोड़ रुपए बिल्डिंग डिविजन और 135 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिकल डिविजन से ऑर्डर मिला है। करंट फाइनेंशियल ईयर में कंपनी को अभी तक 4357.8 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर से बीएसई पर शेयर 3.84 फीसदी बढ़कर 94.65 रुपए प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया।
दिलीप बिल्डकॉन, वेंकीज में 14 फीसदी की तेजी
दिलीप बिल्डकॉन, गोवा कार्बन और वेंकीज के शेयरों 4 से 14 फीसदी की रैली देखने को मिली। एडिशनल सर्विलांस मीजर्स (ASM) से बाहर निकलने की वजह से इन शेयरों में तेजी आई है।