नई दिल्ली। जून तिमाही में कंपनियों के मजबूत नतीजे से लगातार सातवें दिन घरेलू शेयर रिकॉर्ड नई ऊंचाई पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी की वजह से बाजार ने कारोबार के आखिरी घंटे में नया रिकॉर्ड बनाते हुए बंद हुआ। सेंसेक्स ने 37644.59 के नए रिकॉर्ड स्तर को छुआ।
वहीं निफ्टी 11,366 के रिकॉर्ड स्तर तक गया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंक की उछाल के साथ 37,607 और निफ्टी 37 अंक बढ़कर 11,356 के स्तर पर बंद हुआ। आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा, मेटल और ऑटो शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। बीएसई पर 1480 से ज्यादा शेयरों में तेजी रही।
निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ
– 31 जुलाई को निफ्टी ने नई ऊंचाई को छुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी रिकॉर्ड नए हाई 11,366 के स्तर पर पहुंचा।
– 30 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,300 का स्तर पार किया था। निफ्टी 11,328.10 के ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंचा था
– 27 जुलाई को निफ्टी ने पहली बार 11,200 के स्तर पार किया था। निफ्टी 11,283.40 का रिकॉर्ड हाई स्तर बनाने हुआ था।
– 26 जुलाई को निफ्टी ने 11,185.85 का हाई बनाया था।
– इससे पहले 29 जनवरी 2018 को निफ्टी ने 11,171.55 का हाई बनाया था।
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई
– लगातार सातवें दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 37,644.59 के रिकॉर्ड नए हाई पर पहुंचा।
– 30 जुलाई को सेंसेक्स ने 37,533.50 के रिकॉर्ड नए स्तर को छुआ था।
– 27 जुलाई को सेंसेक्स 37368.62 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।
– 26 जुलाई को सेंसेक्स ने पहली बार 37000 के स्तर को पार करते हुए 37,061.62 का हाई बनाया था।
– 25 जुलाई- सेंसेक्स ने 36947.18 का हाई बनाया।
– 24 जुलाई- सेंसेक्स रिकॉर्ड 36902.06 स्तर तक गया।
– 23 जुलाई- सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया।
निवेशकों ने कमाए 62,550 करोड़
बाजार में तेजी की वजह से मंगलवार के कारोबार में निवेशकों ने 62,550 करोड़ रुपए की कमाई की। सोमवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल कंपनियों की मार्केट कैप 1,52,50,490.30 करोड़ रुपए थी, जो मंगलवार को 62,550.7 करोड़ रुपए बढ़कर 1,53,13,041 करोड़ रुपए हो गई।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।
IT-रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी, PSU बैंक 1.25 फीसदी टूटे
सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो एनएसई पर निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.68 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1.16 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 27,764.15 के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा इंडेक्स में बढ़त से बाजार को सहारा मिला। हालांकि पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और मीडिया इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली।
किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, इंफोसिस, मारुति, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी 0.52 से 3.14 फीसदी तक बढ़े। हालांकि एक्सिस बैंक, HDFC, एसबीआई, ITC, ICICI बैंक और टीसीएस 3.23 से 0.19 फीसदी तक गिरे हैं।
अमेरिकी बाजार गिरकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस 144 अंक की गिरावट के साथ 25,307 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 107 अंक की कमजोरी के साथ 7,630 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 16 अंक लुढ़ककरक 2,802.6 के स्तर पर बंद हुआ।