लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद

0
798

नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। ग्लोबल मार्केट से मिल संकेतों से बढ़त के साथ शुरुआत के बाद बाजार में तेजी बरकरार रही। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में ऑटो, रियल्टी, फार्मा और आईटी शेयरों में बिकवाली से नया रिकॉर्ड हाई बनाने के बाद सेंसेक्स कुछ बढ़त गंवाकर बंद हआ।

सेंसेक्स 33 अंकों की बढ़त के साथ 36,858 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 2 अंक गिरकर 11,132 के स्तर पर क्लोज हुआ। हैवीवेट एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईटीसी, इंफोसिस औऱ रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। मिडकैप में बिकवाली का दबाव दिखा।

सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड
लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नया हाई बनाते हुए 36947.18 के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 36749.69 का रिकॉर्ड स्तर बनाया था। वहीं मंगलवार के कारोबार में 36902.06 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा।

मिडकैप में बिकवाली, स्मॉलकैप में दिखी खरीददारी
कारोबार में मिडकैप शेयरों में बिकवाली दिखी, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.12 फीसदी गिरकर 15644.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की उछाल के साथ 16255.43 के स्तर पर बंद हुआ।

मेटल-पीएसयू बैंक इंडेक्स में बढ़त, आईटी-फार्मा औऱ रियल्टी गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.38 फीसदी की बढ़त रही। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स में 0.89 फीसदी और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.58 फीसदी की तेजी रही। बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.21 फीसदी की मजबूती के साथ 27,031.30 के स्तर पर बंद हुआ।

किन शेयर में तेजी, किनमें गिरावट
बुधवार के कारोबार में दिग्गज शेयरों में एसबीआई, अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, एचडीएफसी, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.32 से 1.78 फीसदी तक बढ़े। वहीं एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, एमएंडएम, टीसीएस, एचयूएल, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, मारुति 4.01 से 0.64 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
बुधवार को जिन कंपनियों के जून क्वार्टर के नतीजे जारी होने हैं उनमें अंबुजा सीमेंट्स, कैनरा बैंक, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, हीरो मोटोकॉर्प और जुबिलैंट फूडवर्क्स शामिल हैं।

अमेरिकी बाजारों में बढ़त, डाओ जोंस 198 अंक बढ़ा
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 198 अंक उछलकर 25,242 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 13 अंक बढ़कर 2,820 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डैक सपाट होकर 7,841 के स्तर पर बंद हुआ।

JSW स्टील का नेट प्रॉफिट बढ़कर 2339 करोड़ रु हुआ
घरेलू स्टील कंपनी JSW स्टील का 30 जून को समाप्त हुए पहले क्वार्टर में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तीन गुना बढ़कर 2339 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल समान क्वार्टर में कंपनी को 624 रुपए का प्रॉफिट हुआ था। अप्रैल-जून क्वार्टर में कंपनी की कुल आय पिछले साल समान क्वार्टर में 16,412 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 20,577 करोड़ रही।