एनसीडेक्स पर चना, ग्वार और सरसों में तेजी का सर्किट

0
2549

कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में बुधवार को चना वायदा और ग्वार में तेजी का सर्किट लगने से दोनों जिंसों के भाव 100-100 रुपये क्विंटल उछल गए। मूंग भी इतना ही तेज बोला गया। लहसुन की आवक 16000 कट्टे की रही। माल की कुल आवक 15 हजार बोरी की रही ।

व्यापारिक सूत्रों के अनुसार एनसीडेक्स पर चने में चार प्रतिशत तेजी का सर्किट लगा. जुलाई में 165 रुपये बढ़कर 4343 रुपये , अगस्त में 168 रुपये तेज होकर 4379 रुपये, सितम्बर में 169 रुपये उछल कर 4408 रुपये और अक्टूबर वायदा 172 रुपये की मजबूती पर 4495 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। 

इसी तरह ग्वार सीड में तीन प्रतिशत का सर्किट लगा। अक्टूबर 125 रुपये उछल कर 4306 रुपये। नवम्बर में चार प्रतिशत का सर्किट लगा और वायदा 167 रुपये तेज होकर 4363 रुपये पर बंद हुआ। सरसों में भी तीन प्रतिशत का सर्किट लगा। जुलाई वायदा 122 रुपये सुधर कर 4198 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –

गेहूं मिल 1755 से 1851 लोकवान नया 1750 से 1950 पीडी नया 1650 से 1870 गेहूं टुकडी 1600 से 1950 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2200 से 2551 पूसा 12500 से 2750 पूसा 4 (1121) 2700 से 3200 धान (1509) 2000 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 2400 से 3401सरसो 3500 से 3800अलसी 3400 से 3701 तिल्ली 7000 से 9200 मैथी पुरानी 2000 से 2800 मैथी नई 2500 से 3450 कलौजी 6000 से 8000 धनिया बादामी नया 3400 से 4200 ईगल 4000 से 4400 रंगदार 4500 से 6350 धनिया पुराना 3500 से 4050  रुपये प्रति क्विंटल।

मूंग 3500 से 5150 उडद 2000 से 3650 चना 3000से 4150 रुपये प्रति क्विंटल। चना काबुली 3000 से 4500 चना पेपसी 3300 से 4000 चना मौसमी 3000 से 4050 मसूर 3000 से 3700 ग्वार 2500 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का 1000 से 1350 जौ 1200 से 1450 ज्वार 1300 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 350 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल।