Tata Nexon का नया एएमटी वेरियंट लॉन्च, जानिए खूबियां

0
1317

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon का नया एक्सएमए वेरियंट 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। नए मॉडल के एक्सएम वेरियंट को AMT (ऑटोमैटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन) के साथ पेश किया गया है। इस तरह नेक्सॉन रेंज में अब 2 एएमटी वेरियंट एक्सएमए और एक्सजेडए+ मिलेंगे।

ये दोनों ही मॉडल्स 110पीएस वाले 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। नेक्सॉन एक्सएमए के डीजल वर्जन की कीमत 8.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

टाटा नेक्सॉन के एएमटी वेरियंट में ईको, सिटी और स्पोर्ट्स, 3 ड्राइव मोड्स दिए गए हैं।

इन ड्राइव मोड्स से अलग-अलग कंडिशंस के हिसाब से ड्राइव किया जा सकता है। साथ ही इसमें स्मार्ट हिल असिस्ट और क्रॉल फंक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

कंपनी ने नेक्सॉन में ‘आयवरी वाइट’ कलर रूफ के ऑप्शन वाला नया ड्यूल टोन वेरियंट भी पेश किया है। बता दें कि टाटा की नैक्सॉन 209एमएम के ग्राउंड क्लीयरेंस और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और एबीएस विद ईबीडी जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। मार्केट में इसका मुख्य मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट से है।