रोहित शेट्टी के रिऐलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपना दम दिखाने के लिए एक बार फिर पूरी तरह से तैयार है। काफी समय से फैन्स अनुमान लगाने में व्यस्त थे कि इस शो में कौन होंगे फाइनलिस्ट और अब आखिरकार इस शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स की ऑफिशल लिस्ट सामने आ गई है।
उम्मीद की जा रही है कि रोहित शेट्टी जल्द ही रणवीर सिंह और सारा अली खान के साथ अपनी फिल्म सिम्बा की शूटिंग खत्म कर अपने इस शो की तैयारी में लग जाएंगे। ‘झलक दिखला जा’ में नज़र आ चुकीं शमिता शेट्टी ने आखिरकार इस शो के लिए अपनी हामी भर दी है।
हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं कमीडियन भारती सिंह और उनके हज्बंड हर्ष लिंबाचिया भी इस शो में होंगे।
बिग बॉस 11′ से फेमस हुए विकास गुप्ता के भी इस शो में शामिल होने की बात कही गई है।
‘बिग बॉस 11’ की चर्चित कंटेस्टेंट बंदगी कालरा भी इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ का बन रही हैं हिस्सा।’बालिका वधू’ के अलावा कई टीवी सीरियलों और रीजनल फिल्मों में नज़र आ चुकीं अविका गौर भी इस बार लेंगी खतरा मोल।
टेलिविजन पर्सनैलिटी और कई टीवी शोज़ को होस्ट कर चुके आदित्य नारायण भी नजर आएंगे इस शो में।
‘दिल से दिल तक’ की ऐक्ट्रेस जास्मिन भसीन भी इस शो में खतरों से खतरा मोल लेती नज़र आएंगी।
‘नामकरण’ के ऐक्टर ज़ाइन इमाम भी इस शो के लिए फाइनल हो चुके हैं।
‘बहू हमारी रजनीकांत’ व ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में दिख चुंकीं ऐक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी हैं फाइनल।ये हैं मोहब्बतें’ शो से चर्चा में रहे एली गोनी में दिखेंगे इस शो में।डांस इंडिया डांस’ में नज़र आ चुके पुनीत पाठक भी नजर आएं