कोटा। एनसीडेक्स पर मंगलवार को वायदा तेज रहने से कोटा और रामगंज मंडी में धनिया 100-100 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। एनसीडेक्स पर शुरू में तीन प्रतिशत तेजी का सर्किट लगते -लगते रह गया। शुरू में वायदा ज्यादा ऊंचाई पर जाने से मंडियों में भाव तेज रहे।
जून वायदा 43 रुपये सुधर कर 4239 रुपये, जुलाई वायदा 65 रुपये बढकर 4334 रुपये, अगस्त वायदा 48 रुपये चढ़कर 4398 रुपये और सितम्बर 29 रुपये तेज होकर 4470 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। अक्टूबर में वायदा 29 रुपये गिरकर 4746 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। भामाशाह अनाज मंडी में लहसुन 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। चना,सोयाबीन और उड़द 50-50 रुपये क्विंटल मंदा रहा। अनाज मंडी में जिंसों के भाव इस प्रकार रहे –
गेहूं मिल 1650 से 1741 लोकवान नया 1650 से 1860 पीडी नया 1650 से 1800 गेहूं टुकडी 1600 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगंधा 2400 से 2550 पूसा 1 2500 से 2551 पूसा 4 (1121) 2500 से 3100 धान (1509) 2000 से 2800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 2400 से 3401 सरसो 3300 से 3671अलसी 3400 से 3650 तिल्ली 5000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल। मैथी पुरानी 2000 से 2800 मैथी नई 2500 से 3450 कलौजी 7000 से 7400 धनिया बादामी नया 3400 से 4050 ईगल 3800 से 4150 रंगदार 4500 से 6000 धनिया पुराना 3000 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंग 3300 से 4800 उडद 2000 से 3050 चना 3000 से 3350 चना काबुली 3500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।चना पेपसी 3300 से 3500 चना मौसमी 3000 से 3500 मसूर 3000 से 3300 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500 से 3200 मक्का 1000 से 1400 जौ 1200 से 1400 ज्वार 1300 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 250 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन की आवक 8000 कट्टे की रही । माल की कुल आवक 25 हजार बोरी की रही ।
कोटा सर्राफा
चांदी 40600 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 31450 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36680 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31600 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36860 रुपये प्रति तोला।