सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 35,443 पर बंद

0
754

नई दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार सपाट बंद हुए। दोपहर बाद आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयरों में खरीददारी बढ़ने से बाजार में निचले स्तर से सुधार के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 19 अंक की गिरावट के साथ 35,443 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 0.01 फीसदी टूटकर सपाट 10,768 के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में बीएसई पर 1465 शेयरों में तेजी रही। हैवीवेट शेयरों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज, टाटा मोटर्स, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, ओएनजीसी, कोटक बैंक, कोल इंडिया, मारुति बढ़त के साथ बंद हुए।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दिखी अच्छी खरीददारी
कमजोरी के साथ कारोबार में मिडकैप औऱ स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 16022.37 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.51 फीसदी की तेजी रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में आईजीएल, अजंता फार्मा, वक्रांगी, इंडियन बैंक, एमफैसिस, वॉकहार्ट फार्मा, बजाज होल्डिंग, अपोलो हॉस्पिटल, ग्लेनमार्क, पेट्रोनेट, इमामी लिमिटेड, सेंट्रल बैंक, नैटको फार्मा, यूनियन बैंक, 3एम इंडिया, इंडियन होटल 2.47 से 5.96 फीसदी तक बढ़े। गिरनेवाले शेयरों में कैस्ट्रॉल इंडिया, श्रीराम सिटी यूनियन, डालमिया भारत, टोरेंट पावर, जीएमआर इंफ्रा, बीईएल, बर्जर पेंट्स, अशोक लेलैंड, पीएनबी हाउसिंग, जिंदल स्टील शामिल हैं।

फार्मा इंडेक्स 4% से ज्यादा बढ़ा, बैंक-ऑटो-मेटल टूटे
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी फार्मा इंडेक्स में दर्ज की गई। फार्मा इंडेक्स 4.26 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 26,451.35 के स्तर पर बंद हुआ।

ऑटो इंडेक्स में 0.09 फीसदी, एफएमसीजी में 0.52 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.49 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.40 फीसदी की गिरावट रही। हालांकि रुपए में कमजोरी निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.66 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.36 फीसदी बढ़ा।

कैपलिन प्वाइंट लैब्स में 10% का अपर सर्किट लगा
फार्मा कंपनी कैपलिन प्वाइंट लैब्स के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। प्रोमोटर द्वारा कंपनी के शेयरों की खरीददारी से इसमें तेजी आई है। बीएसई पर शेयर 10 फीसदी बढ़कर 480.20 रुपए पर पहुंच गया। तीन ट्रेडिंग सेशन में शेयर में 30 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

एशियाई बाजारों में कमजोरी, SGX निफ्टी 0.66% टूटा
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से शुक्रवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 10,700.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 0.10 फीसदी टूटकर 22,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 393 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 31,120 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.51 फीसदी लुढ़ककर 2457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 0.65 फीसदी टूटकर 11,178 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 1.17 फीसदी की गिरावट दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3458 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।