क्रूड में नरमी से सेंसेक्स 241 अंक उछला, निफ्टी 10,700 के करीब बंद

0
968

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के बंद होने में कामयाब हुए। क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से ऑयल मार्केट कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी के साथ फार्मा और बैंक शेयरों में अच्छी खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला। जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241 अंकों की बढ़त के साथ 35,165 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 83 अंक बढ़कर 10,689 के स्तर पर क्लोज हुआ। रुपए में मजबूती से आईटी शेयरों में कमजोरी देखने को मिली। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार खरीददारी हुई।   इससे पहले, सेंसेक्स 149 अंकों की बढ़त के साथ 35,074 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 43 अंक बढ़कर 10,648 के स्तर पर ओपन हुआ।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर
कारोबार में लार्जकैप की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन बेहतर रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 214.67 प्वाइंट्स यानी 1.35 फीसदी बढ़कर 16119.08 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.41 फीसदी की बढ़त रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.60 फीसदी चढ़कर 17425.86 के स्तर पर बंद हुआ।

मिडकैप शेयरों में आरकॉम, इंडियन बैंक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, यूनियन बैंक, अजंता फार्मा, एमएंडएम फाइनेंस, बैंक ऑफ इंडिया, कैनरा बैंक, सेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, सेंट्रल बैंक, बीईएल, रिलायंस कैपिटल, क्रिसिल, अल्केम, एनएलसी इंडिया, इंडियन होटन 4.05-7.37 फीसदी तक बढ़े। हालांकि वक्रांगी, डिविस लैब, एमफैसिस, यूबीएल, एनबीसीसी, एलटीआई, क्रॉम्पटन, एयू बैंक, 3एम इंडिया, आईआईएफएल 4.88-1.24 फीसदी तक गिरे।

IT इंडेक्स टूटे, फार्मा में सबसे ज्यादा तेजी
रुपए में मजबूती से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.73 फीसदी टूट गया है। वहीं बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 26,291.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ऑटो इंडेक्स 0.33%, एफएमसीजी इंडेक्स 0.19%, मेटल इंडेक्स 0.87%, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.60% और रियल्टी इंडेक्स 0.90 फीसदी बढ़ा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर सन फार्मा, यस बैंक, एसबीआई, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, मारुति, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल 0.15 से 6.31 फीसदी तक बढ़े। हालांकि टीसीएस, विप्रो, इंडसइंड बैंक 0.83-0.35 फीसदी तक गिरे।

इन कंपनियों के जारी होंगे नतीजे
निवेशकों की नजर जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर रहेगी, उनमें एलएंडटी, एनटीपीसी, EIH एसोसिएटेड होटल्स, सीएसएल, कॉक्स एंड किंग्स अपनी जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा सोमवार को करेगी।

मई में FPI ने बाजार से निकाले 26700 करोड़
फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) की घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का सिलसिला जारी है। FPI ने मई महीने में अभी तक भारतीय कैपिटल मार्केट से 26,700 करोड़ रुपए निकाले चुके हैं। एफपीआई की ओर से इस निकासी की अहम वजह ग्लोबल स्तर पर क्रूड कीमतों में तेजी रही है।

क्रूड ऑयल लुढ़का, भाव तीन महीने के लो पर
ग्लोबल मार्केट क्रूड ऑयल में तेज गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका के दबाव में रूस और ओपेक ने उत्पादन बढ़ाने के संकेत दिए हैं, ऐसे में कच्चे तेल में दबाव बढ़ा है। ब्रेंट क्रूड का भाव 74.50 डॉलर पर आ गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 66 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

रुपए में बड़ी रिकवरी, 25 पैसे की मजबूती के साथ 67.52/$ पर खुला
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन रुपया बड़ी रिकवरी के साथ खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 67.52 के स्तर पर खुला। वहीं, पिछले हफ्ते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 56 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ 67.77 के स्तर पर बंद हुआ था।