एक्टिवा की टक्कर में हीरो मोटोकॉर्प उतारेगी आॅटोमैटिक स्कूटर

0
1407

नई दिल्ली।  हीरो मोटोकॉर्प इस साल अपने आॅटोमैटिक स्कूटर लाइनअप को विस्तार देगी। कंपनी ड्यूट 125 और माएस्ट्रो 125 स्कूटर्स को भारत में लॉन्च करेगी। दोनों ही स्कूटर्स की कीमत इनके 110 सीसी वाले मॉडल्स के मुकाबले 2,000 से 4,000 रुपये तक अधिक हो सकती है। बिना पेट्रोल या डीजल के ही चलती हैं ये कारें, माइलेज भी है बेहतर

इन दोनों ही स्कूटर्स में 125सीसी, 4 स्ट्रोक इंजन होगा जिसे कि हीरो मोटोकॉर्प ने पहली बार डेअर 125 स्कूटर में शोकेस किया था। यह इंजन 8.7 बीएचपी का पीक पॉवर और 10.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें सीवीटी यूनिट दिया गया है। दोनों ही स्कूटर्स का मुकाबला होंडा ऐक्टिवा 125 और सुजुकी ऐक्सेस 125 से होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो ड्यूट 125 और माएस्ट्रो 125 स्कूटर्स में कंपनी की i3S तकनीकी होगी। इस तकनीक की मदद से स्कूटर जब यूज में नहीं होगा तब खुद ही बंद हो जाएगा। इससे ईंधन की खपत कम होगी। यह फीचर होंडा ऐक्टिवा 125 में नहीं दिया गया है।

स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर इनमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम होगा और एक डिस्क ब्रेक का आॅप्शनल आॅफर भी मिलेगा। डायमंड कट वाले वील्ज, एक्सटर्नल फ्यूल फिल कैप, रिमोट की ओपनिंग, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि फीचर्स भी इसमें दिए जाएंगे। दोनों स्कूटर्स में इलेक्ट्रिक स्टार्ट होगा।

सस्पेंशन क लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट होगी। टेलिस्कोपिक फॉर्क्स स्कूटर्स को खराब सड़कों पर बेहतर परफॉर्म करने में मदद करेंगे। यह फीचर भारत में आने वाले सभी आॅटोमैटिक स्कूटर्स में आने वाले दिनों में दिखाई दे सकता है। हीरो माएस्ट्रो 125 की कीमत 53,000 रुपये और ड्यूट 125 स्कूटर की कीमत 49,000 रुपये से शुरू हो सकती है। ये नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं।