गोविंद राम मित्तल ‘उद्योग भूषण’ से सम्मानित

0
1143

कोटा। एसएसआई एसोसिएशन के पुरुषार्थ भवन में आयोजित समारोह में गोविंद राम मित्तल को उनकी औद्योगिक प्रगति की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए उद्योग भूषण अवॉर्ड से पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रेम भाटिया व सचिव राजकुमार जैन ने बताया कि उनके प्रयास से पिछले 33 साल से एसोसिएशन में निर्विरोध चुनाव हो रहे हैं और कोई भी उद्योग की समस्या हो, उसके लिए वो हर समय तैयार रहते हैं। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बीएल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पवन लालपुरिया, यशपाल भाटिया, अचल पोद्दार, राजेश गुप्ता, विपिन सूद, राजेन्द्र अग्रवाल, राजकुमार खूबचंदानी, कुलदीप सिंह सोरल आदि उपस्थित थे।