वैवाहिक मांग बढ़ने से सोना तेज, चांदी की चमक बढ़ी

0
656

नई दिल्ली। वैवाहिक मौसम में जेवराती मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार सोना 60 रुपये महंगा होकर 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपये की छलांग लगाकर 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

कारोबारियों का कहना है कि ऊंची कीमत के बावजूद घरेलू बाजार में खुदरा खरीदारी बढ़ी है, जिससे पीली धातु को बल मिला है। हालांकि, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में इस सप्ताहांत गिरावट देखी गई है।

शुक्रवार को लंदन का सोना हाजिर गिरावट के साथ 1,335.95 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी लुढ़ककर 1,337.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। सोने की तरह चांदी हाजिर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट में 17.09 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में ग्राहकी आने से सोना स्टैंडर्ड 60 रुपये की बढ़त में 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 32,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,900 रुपये पर अपरिवर्तित रही।

औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर भी गिरावट से उबरती हुई 200 रुपये उछलकर 41,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 20 रुपये की बढ़त में 40,370 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

कोटा सर्राफा
चांदी 40800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32350 रुपये प्रति दस ग्राम, 37730 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32500 रुपये प्रति दस ग्राम, 37910 रुपये प्रति तोला।