केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए भारत इंटरफेस फॉर मोबाइल (BHIM) को और लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल (बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती) से ऐप के जरिए पेमेंट करने पर कैशबैक की शुरुआत की है। नए यूजर्स को अब पहले ही ट्रांजैक्शन पर 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
खास बात यह है कि ट्रांजैक्शन मिनिमम कितने रुपये की हो यह तय नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि 1 रुपये का ट्रांजैक्शन करने पर भी 51 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि व्यापारियों को भीम ऐप चुनने पर 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
हर यूनीक ट्रांजैक्शन पर कैशबैक
मिनिमम 100 रुपये के हर यूनीक ट्रांजैक्शन पर 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जो अधिकतम 500 रुपये हो सकता है। यह ट्रांजैक्शन VPA (वर्चुअल पेमेंट अड्रेस)/UPI ID, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर पर हो सकता है।
हर महीने, 10 रुपये या इससे अधिक के कम से कम 25 से लेकर 50 बार ट्रांजैक्शन करने पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। 50 से 100 के बीच ट्रांजैक्शन पर 200 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
100 से अधिक ट्रांजैक्शन पर 250 रुपये
यदि आप महीने में 100 या से अधिक ट्रांजैक्शन भीम ऐप के जरिए करते हैं तो 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इस तरह ग्राहकों को हर महीने अधिकतम 750 रुपये का कैशबैक मिल सकता है।
व्यापारियों के लिए क्या?
भीम ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन पर व्यापारियों को कुल मूल्य का 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा यह प्रति ट्रांजैक्शन अधिकतम 50 रुपये हो सकता है। व्यापारियों को 25 रुपये या इससे अधिक के कम से कम 10 ट्रांजैक्शन करने होंगे। व्यापारियों के लिए हर महीने कैशबैक की लिमिट 1000 रुपये है।