नई दिल्ली। देश का फॉरेक्स रिजर्व (विदेशी मुद्रा भंडार) 503 मिलियन डॉलर के इजाफे की मदद से 424.864 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ये आंकड़े 6 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में सामने आए हैं। रिजर्व बैंक के मुताबिक यह इजाफा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में वृद्धि के चलते देखने को मिला है।
इसके पिछले सप्ताह देश का फॉरेक्स रिजर्व 1.828 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ 424.366 बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था।
देश के फॉरेक्स रिजर्व ने 8 सितंबर 2017 को पहली बाक 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था। जिसके बारे में मॉर्गन स्टैनले ने अनुमान भी लगाया था।
हालांकि उसके बाद इसमें काफी बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। वहीं समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स जो कि कुल रिजर्व का अहम हिस्सा होता है भी 657.7 मिलियन बढ़कर 399.776 बिलियन तक पहुंच गया।
वहीं अगर अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में व्यक्त किया जाए तो विदेशी मुद्रा की संपत्ति में गैर-अमेरिकी मुद्राओं जैसे कि यूरो, पाउंड और येन के भंडार में मूल्यवृद्धि और मूल्यह्रास का प्रभाव भी शामिल होता है।
केंद्रीय बैंक ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से स्थिर रहने के बाद, समीक्षाधीन सप्ताह में सोने का भंडार 130.7 मिलियन अमेरिकी डालर से 21.484 अरब डॉलर हो गया।