सेंसेक्स 150 अंक मजबूत, निफ्टी 10400 के पार

0
538

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों और एशियाई बाजारों में तेजी से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। हैवीवेट इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक में खरीददारी से निफ्टी 10,400 को पार करने में कामयाब हुआ जबकि सेंसेक्स 33,900 के ऊपर निकल गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में 0.41 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। इससे पहले, सेंसेक्स 92 अंक बढ़कर 33,880 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी की शुरुआत 34 अंक की मजबूती के साथ 10,413 के स्तर पर हुई।

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी
कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी बढ़ा है। वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.50 फीसदी की तेजी आई है।

मिडकैप शेयरों में एमफैसिस, नेशनल एल्युमीनियम, डिविस लैब, क्रॉम्पटन, गोदरेज एग्रोवेट, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रा, एनबीसीसी, जिंदल स्टील, ओबेरॉय रियल्टी, एलटीआई, सेल, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 1.25-6.68 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि वक्रांगी, जीएसके कंज्यूमर, एयूबैंक, बायरकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज होल्डिंग 4.98-0.29 फीसदी तक गिरे।

निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.62% बढ़ा, ऑटो-पीएसयू बैंक में कमजोरी
सेक्टोरल इंडेक्स में एनएसई पर निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.62 फीसदी की तेजी आई है। अमेरिका द्वारा रूसी अरबपति ओलेग डेरिपास्का की कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जाने से मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है।

हिंडाल्को, नेशनल एल्युमीनियम, वेदांता में 3 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।
वहीं बैंक निफ्टी 0.44 फीसदी बढ़कर 25,203.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एफएमसीजी इंडेक्स में 0.13%, आईटी में 0.44%, फार्मा में 0.80% और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.68% की तेजी आई है।

अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर बंद
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 46 अंक बढ़कर 23,979 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट 35 अंक की उछाल के साथ 6950 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़कर 2613 के स्तर पर बंद हुआ।

Update
10:34 AM
आईसीआईसीआई बैंक में 3.6% की तेजी, ब्लॉक डील का असर
मेरिल लिंच मार्केट्स सिंगापुर पीटीई लिमिटेड ने आईसीआईसीआई बैंक के 29,407,246 शेयर खरीदे हैं। ब्लॉक डील के जरिए 280 रुपए प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ है। बाइली गिफोर्ड एमर्जिंग मार्केट्स ने 29,407,246 शेयर बेचे हैं। ब्लॉक डील की खबर से मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक 3.67 फीसदी बढ़ा।
10:06 AM
विप्रो का स्टॉक 2 फीसदी टूटा
एयरसेल के एनसीएलटी में जाने से विप्रो के मुनाफे पर असर संभव है। विप्रो के मुताबिक, चौथी तिमाही में मुनाफे पर 0.65-0.75 फीसदी का असर संभव है। दरअसल एयरसेल ने दिवालिया घोषित करने की अर्जी दी है। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में विप्रो के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। बीएसई पर स्टॉक 2 फीसदी गिरकर 278.70 रुपए के स्तर आ गया, जो इंट्रा-डे का लो लेवल है।
09:33 AM
मेटल स्टॉक्स में तेजी
अमेरिका द्वारा रूसी अरबपति ओलेग डेरिपास्का की कंपनी पर प्रतिबंध लगाए जाने से मेटल स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। हिंडाल्को, नेशनल एल्युमीनियम, वेदांता में 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी से निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.62 फीसदी बढ़ा है।
09:21 AM
रुपया 15 पैसे बढ़कर खुला
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की मजबूती के साथ 64.87 के स्तर पर खुला। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 65.02 के स्तर पर बंद हुआ था।
09:21 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
अमेरिकी बाजारों से मिले संकेतों से सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 10,435 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 235 अंक चढ़कर 21,913 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 300 अंकों की बढ़त के साथ 30,530 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.27 फीसदी बढ़कर 2451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 61 अंक की उछाल के साथ 10,955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.84 फीसदी बढ़कर 3165 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 3,461 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
09:20 AM
अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त पर बंद
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 46 अंक बढ़कर 23,979 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट 35 अंक की उछाल के साथ 6950 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.33 फीसदी चढ़कर 2613 के स्तर पर बंद हुआ।