नई दिल्ली। हाल ही में कुछ बॉलिवुड फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इसके लिए एक और फिल्म तैयार है। हम बात कर रहे हैं ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ की। ‘बाहुबली 2’ को आखिरकार चीनी सेंसर बोर्ड से रिलीज की अनुमति मिल गई है।
अभी इसकी रिलीज की तारीख तय नहीं है लेकिन इसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं। इसके लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स तय हो चुके हैं। भारत में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। अब यह फिल्म चीन में भी वही कमाल दिखाने के लिए तैयार है। बता दें, ‘बाहुबली द बिगनिंग’, चीन में अच्छी संख्या में दर्शक बटोरने में कामयाब रही थी।
इसलिए अब बाहुबली 2 से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। चीन में फिल्म के 300 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो यह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय फिल्म बन जाएगी। इसके बारे में फिल्म के लीड ऐक्टर प्रभाष ने फिल्मफेयर को बताया, ‘एक ऐक्टर के तौर पर फिल्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है। यह ऐसा किरदार है जो हमेशा मेरा हिस्सा रहेगा।’