नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। लेकिन सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 282 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 90 अंक फिसल गया है।
सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, एचयूएल, मारुति में खरीददारी दिख रही है।
इससे पहले, सेंसेक्स 113 अंक बढ़कर 34,559 अंक पर खुला। वहीं निफ्टी 33 अंक की उछाल के साथ 10,615 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिल रही है।
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
– लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़ा है। मिडकैप शेयरों में आईजीएल, एमफैसिस, टोरेंट फार्मा, मुथुट फाइनेंस, एबीएफआरएल, एंडुरेंस, अल्केम, क्रिसिल, नेशनल एल्युमीनिमय में 1.03-1.80 फीसदी की तेजी दिख रही है।
-वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.52 फीसदी मजबूत हुआ है।
पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा टूटा, मेटल-रियल्टी इंडेक्स भी लुढ़के
– सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी टूटा है। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.60 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.17 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.69 फीसदी और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 0.91 फीसदी की कमजोरी रही।
अपडेट
10:31 AM
बाजार ने गंवाई पूरी बढ़त
– सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 282 अंक टूट गया है। वहीं निफ्टी ऊपर से 90 अंक फिसल गया है। सेक्टोरल इंडेक्स में सिर्फ एफएमसीजी इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि सबसे ज्यादा निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, ओएनजीसी, एचयूएल, मारुति में खरीददारी दिख रही है।
09:50 AM
पीएसयू बैंक सबसे ज्यादा टूटा, मेटल-रियल्टी इंडेक्स भी लुढ़के
– सरकारी बैंकों के शेयरों में बिकवाली से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स सबसे ज्यादा 1.37 फीसदी टूटा है। इसके अलावा निफ्टी बैंक इंडेक्स में 0.60 फीसदी, निफ्टी मेटल में 0.17 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.69 फीसदी और निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 0.91 फीसदी की कमजोरी रही।
09:33 AM
PNB के साथ 1300 करोड़ का एक और फ्रॉड, स्टॉक 9% तक टूटा
– पंजाब नेशनल बैंक ने 1322 करोड़ की एक और फ्रॉड ट्रांजेक्शन का पता लगाया है। यह भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़ा है। इसका मतलब ये हुआ कि पीएनबी फ्रॉड केस की कुल वैल्यू 12622 करोड़ रुपए हो गई है।
इस बात का खुलासा बैंक ने सोमवार की शाम को किया। इस खबर से मंगलवार के कारोबार में पीएनबी के शेयरों में गिरावट देखने को मिली और शुरुआत कारोबार में शेयर 9 फीसदी तक टूटकर 102.10 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का लो लेवल है।
09:16 AM
रुपए की कमजोर शुरुआत
– सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 64.81 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपए ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी और कारोबार के अंत में 6 पैसे टूटकर 64.79 के स्तर पर बंद हुआ।
09:16 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
– एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 307 अंक की उछाल के साथ 22,460 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग सपाट 31,499 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 29 अंक तेजी के साथ 10,627 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.39 फीसदी तक उछला है, जबकि ताइवान इंडेक्स 51 अंक की मजबूती के साथ 10,889 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 38 अंक की गिरावट है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.15 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है।
09:15 AM
अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद
– सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को डाओ जोंस 399 अंक की उछाल के साथ 25,709 अंक पर बंद हुआ। नैस्डैक 84 अंक की मजबूती के साथ 7,421 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 32 चढ़कर 2,780 अंक पर बंद हुआ।