आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना महंगा, चांदी चमकी

0
749

नई दिल्ली/ कोटा। विदेशी बाजारों में मजबूत रुख तथा स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 80 रुपये की बढ़त के साथ 31,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 225 रुपये मजबूत होकर 39,700 रुपये किलोग्राम पर पहुंच गई।

राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 80 रुपये के लाभ से क्रमश: 31,660 रुपये और 31,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले दो सत्रों में पीली धातु में 230 रुपये का लाभ दर्ज हुआ था। गिन्नी के भाव 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।

चांदी तैयार 225 रुपये के लाभ से 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 105 रुपये की तेजी के साथ 38,605 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि विदेशी बाजारों के मजबूत रुख के अलावा डॉलर की कमजोरी से भी सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,339.10 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चांदी 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

कोटा सर्राफा 
चांदी 39500 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 31500 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 36740 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 31650 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 36920 रुपये प्रति तोला।