ग्लोबल मार्केट में मजबूती से सेंसेक्स 200 अंक बढ़ा, निफ्टी 10450 के पार

0
829

नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से मिले संकेतों से शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। सपाट शुरुआत के बाद सभी सेक्टरों में खरीददारी से बाजार में तेजी बढ़ गई है, जिससे सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल आया है, जबकि निफ्टी 70 अंकों से ज्यादा बढ़ा है।

वहीं हैवीवेट एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीददारी से मार्केट को सपोर्ट मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 0.64 फीसदी और 0.67 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

मिडकैप-स्मॉलक शेयरों में मजबूती
– शुरुआती कारोबार में लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़ा है।
– मिडकैप शेयरों में फेडरल बैंक, बायोकॉन, आईडीबीआई, वाकहार्ट फार्मा, मुथूट फाइनेंस, अल्केम, टीवीएस मोटर्स, आर पावर 1.68-3.73 फीसदी तक बढ़े।

सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़े, निफ्टी फार्मा 1.51 फीसदी चढ़ा
– शुरुआती कारोबार में बैंक, आईटी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.51 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.70 फीसदी बढ़ा है।
– इसके अलावा बैंक निफ्टी 0.66 फीसदी, ऑटो 0.26 फीसदी, एफएमसीजी 0.10 फीसदी, मेटल 0.65 फीसदी और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.47 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

Live Update

फेडरल बैंक ने Equirus Capital में 26% हिस्सेदारी खरीदी, स्टॉक 5% बढ़ा
– Equirus Capital में 26% हिस्सेदारी खरीदने की खबर से शुक्रवार के कारोबार में फेडरल बैंक के स्टॉक में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बीएसई पर स्टॉक 5 फीसदी बढ़कर 94.40 रुपए के भाव पर पहुंच गया।

11:48 AM
L&T को मिला 1266 करोड़ का ऑर्डर, शेयर 0.47% बढ़ा
– लॉर्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की कंस्ट्रक्शन आर्म को विभिन्न बिजनेस सेग्समेंट्स से 12,600 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला। ऑर्डर मिलने की खबर से कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर में 0.47 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

09:55 AM
JSW ने जेपी इंफ्रा के लिए लगाई हाइएस्ट बोली, स्टॉक 5% बढ़ा
– जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कर्ज से दबी कंपनी जेपी इंफ्राटेक के लिए सबसे ज्यादा 9900 करोड़ रुपए की बोली लगाई है। इस खबर से कारोबार में बीएसई पर जेपी इफ्रांटेक के स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई।

09:22 AM
रुपया में लौटी मजबूती
– सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की बढ़त के साथ 64.95 के स्तर पर खुला।

09:21 AM
एशियाई बाजारों में तेजी
– शुक्रवार को एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी इंडेक्स 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 10400 अंक पर कारोबार कर रहा है। जापान का बाजार निक्केई 78 अंक की बढ़त के साथ 21,814 अंक पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 345 अंक की उछाल के साथ 31,310 अंक पर कारोबार कर रहा है।
– कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1.05 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 2439 अंक पर कारोबार कर रहा है, जबकि ताइवान इंडेक्स 133 अंक बढ़कर 10795 अंक पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.36 फीसदी की बढ़त दिख रही है। वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ 3523 अंक पर कारोबार कर रहा है।

09:20 AM
DII रहे खरीददार, एफआईआई ने की बिकवाली
– गुरूवार के कारोबार में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (डीआईआई) ने घरेलू शेयर बाजार में 1059.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एफआईआई) ने 2335.34 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

09:20 AM
अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार
– गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार मिले-जुले बंद हुए। डाओ जोंस 165 अंक की मजबूती के साथ 24,962 अंक पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 2,704 अंक पर बंद हुआ। हालांकि नैस्डैक 8 अंक की मामूली गिरावट के साथ 7,210 अंक पर बंद हुआ।