अन्ना आज, मनमोहन 24 और शिवराज 25 को कोटा आएंगे

0
602

कोटा। अगले तीन दिन शहर में तीन प्रमुख हस्तियां आएंगी। लोकपाल आंदोलन के जनक अन्ना हजारे 22 फरवरी की रात पहुंचेंगे। वे 23 फरवरी को कोचिंग स्टूडेंट्स से संवाद करेंगे तथा किसान सभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 24 फरवरी को आएंगे।

वे बाल विद्यालय में दिवंगत भुवनेश चतुर्वेदी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लंेगे। इसी तरह मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 25 फरवरी को धरणीधर गार्डन में होने वाले किराड़ समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी समारोह में भाग लेंगी।

पूर्व पीएम मनमोहन के दौरे की तैयारियों को लेकर एसपीजी के अधिकारियों की टीम ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल बाल विद्यालय, सर्किट हाउस व एयरपोर्ट का जायजा लिया।