कोटा। शहर में यातायात समस्या के निस्तारण के लिए एरोड्राम सर्किल पर 150 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाए जाने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने बजट घोषणाओं में शामिल किया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की इसका ऐलान किया। यह फ्लाईओवर घोड़े वाले बाबा सर्किल के पास से शुरू होगा और डीसीएम रोड की ओर समाप्त होगा।
कृषि महाविद्यालय की सौगात
कोटा में कृषि विश्वविवद्यालय की स्थापना पांच साल पहले चुकी है, लेकिन यहां एक भी कृषि महाविद्यालय नहीं खुल पाया है। इस बार बजट में सरकार ने कोटा में राजकीय कृषि महाविद्यालय खोले जाने की घोषण कर दी है।
अब स्नातक स्तर की पढ़ाई के लिए हाड़ौती के विद्यार्थियों को दूसरे शहरों में कृषि की पढ़ाई के लिए जाना नहीं पड़ेगा। कोटा में ही उन्हें यह सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा बजट में मेडिकल कॉलेज कोटा में ड्यूल इमेजिंग सिस्टम और बूंदी झालीजी का बराना पेयजल परियोजना की घोषणा की है।