ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में बुधवार से ‘ऑटो-एक्सपो 2018’ का आगाज होने जा रहा है। हालांकि, आम लोगों को एंट्री 9 फरवरी से 14 फरवरी तक मिलेगी। आयोजकों ने बताया कि एक्सपो में पांच साल से कम उम्र के बच्चों की टिकट नहीं लगेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को एक्सपो का उद्घाटन कर सकते हैं।
एक्सपो में टाटा, मर्सेडीज, बीएमडब्ल्यूए, किया, यामाहा, हीरो, होंडा आदि के स्टॉल पूरी तरह सजकर तैयार हैं। बुधवार को यहां 26 और गुरुवार को 9 गाड़ियों की लॉन्चिंग होगी। एक्सपो के कारण नोएडा-ग्रेनो के होटल हाउसफुल हो गए हैं। कई लोग तो बड़े होटलों में रूम पाने के लिए अधिकारियों से फोन करा रहे हैं। वहीं कुछ ज्यादा चार्ज भी देने को तैयार हैं।
ग्रेनो के इस आयोजन में गाड़ियां देखने के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। 30 फूड चेन स्टोर्स ने यहां स्टॉल लगाए हैं, जो डिसेज परोसेंगे। एक्सपो की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी। 25 कमांडो और तीन कंपनी सीआईएसएफ तैनात रहेंगी।